साइबर क्राइम के प्रति लोगों को किया गया जागरूक।
संवाददाता–संजय सिंह
आज बुधवार को चुर्क चौकी अंतर्गत जय ज्योति इण्टर मिडिएट कालेज चुर्क में साइबर अपराध रोकथाम एवं बचाव कार्यशाला का आयोजन किया गया। साइबर सेल उपनिरीक्षक चन्द्रशेखर यादव ने साइबर क्राइम के खतरे से सभी आगाह करते हुए बचाव के तरीके बताए देश भर में साइबर अपराध लगातार बढ़ रहे हैं ऐसे में साइबर क्राइम को रोकने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं।
कार्यशाला में उपनिरीक्षक चन्द्रशेखर यादव ने बताया कि आज के दौर में सभी लोग इंटरनेट का उपयोग कर रहे हैं। जिसके चलते उनका सारा डेटा इंटरनेट पर स्टोरेज रहता है। हैकर्स इसी डाटा को प्राप्त कर लिंक के माध्यम से लोक लुभावनी लाटरी, गिफ्ट, आनलाइन छूट का लालच देकर क्लिक कराकर पूरी डिटेल पाकर धोखाधड़ी कर फ्राड करते हैं। उन्होंने साइबर स्टाकिंग, फेक अकाउंटस, बाडी शेमिंग, सोशल एक्सक्लूसन, आनलाइन सेक्चुअल एक्सटोर्न, चाइल्ड पोर्नग्राफी, हनी ट्रैप, आदि साइबर क्राइम की जानकारी देकर उनसे बचाव कर अपने आप को सुरक्षित रखने के उपाय बताए। उन्होंने बताया कि हैकर्स जानी मानी कंपनियों की सोशल एकाउंट से मिलती जुलती एकाउंट बनाते है और लोग जल्दबाजी में उस पर ध्यान न देते हुए आई हुई लिंक पर क्लिक कर देते है। जिसके बाद उनके फोन में मौजूद पूरा डेटा उन तक पहुंच जाता है और वह लोग साइबर ठगी व धोखाधड़ी और ब्लैकमेलिंग के शिकार हो जाते है। साइबर एक्सपर्ट ने इससे बचाव के लिए लोगों से अपने ई मेल आइडी पासवर्ड व सोशल एकाउंट पासवर्ड पर टू स्टेप सिक्योरिटी लगाने की बात कही। इसी के साथ ही लोगों से पासवर्ड के रूप में जन्मतिथि व शादी की सालगिरह की डेट न डालने की बात कही उन्होंने साइबर क्राइम का शिकार हो जाने पर की जाने वाली कार्रवाई के बारे में बताते हुए कहा कि अगर आपके साथ साइबर क्राइम हो जाता है तो तुरंत 1930 नंबर पर सूचना दे ताकि पुलिस टीम तुरन्त उस पर कार्रवाई कर सके इस दौरान जय ज्योति इण्टर मिडिएट कालेज के छात्र छात्राएं अध्यापक अध्यापिकाएं एवं साइबर सेल पुलिस टीम उपस्थित रही