सोनभद्र : आनलाइन उपस्थिति और टैबलेट का पुरजोर होगा विरोध, सरकार शिक्षकों की लंबित समस्याओं को दूर करें।
सोनभद्र/ दुद्धी ब्लॉक की मासिक बैठक में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष योगेश कुमार पाण्डेय जी अपनी पूरी जिला कमेटी के साथ उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष दूद्धी भोलानाथ अग्रहरी और मंच का संचालन अविनाश गुप्ता जी ने किया।
इस बैठक में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश संगठन मंत्री और जिला अध्यक्ष श्री योगेश पांडे जी ने आनलाइन उपस्थिति और टैबलेट का पुरजोर विरोध किया गया है।
इस दौरान जिलाध्यक्ष जी ने कहा कि जब तक प्रदेश संगठन से निर्देश प्राप्त नहीं होगा तब तक कोई भी टैबलेट व सिम का प्रयोग नहीं करेगा। सरकार सबसे पहले शिक्षकों की लंबित समस्याओं को दूर करें ।उसके बाद ही संगठन कोई निर्णय लेगा।
इस दौरान जिलाध्यक्ष योगेश पांडेय ने सभी शिक्षकों की समस्याओं को सुना और यह विश्वास दिलाया कि संगठन शिक्षकों की समस्याओं का त्वरित निदान करायेगा।
आज की इस बैठक में जिला महामंत्री हुकुम चंद्र, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार गुप्ता, जिला सयुंक्त मंत्री राजेश जायसवाल, जिला संगठन मंत्री/ बभनी ब्लाक अध्यक्ष चंद्रजीत सिंह, जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र चौबे, जिला संगठन मंत्री बिहारी लाल गुप्ता, जिला महिला संगठन मंत्री सरिता, जिला प्रचार मंत्री मनीष श्रीवास्तव एवं सैकड़ो शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहे।