दुद्धी / सोनभद्र –  जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात                                                                            

दुद्धी सोनभद्र तहसील के विण्ढमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत राजस्व ग्राम पंचायत बैरियाखाड़ से सटे उत्तर दिशा में स्थित भुतहवा नाला खरिहानी महुआ के पास शव मिलने से ग्रामीणों में  कोहराम मच गया।


प्राप्त चरवाहों व ग्रामीणों सुचना के अनुसार ज्ञात हुआ की घिवही निवासी शिवलोचन पनिका ने बताया की भुतहवा नाला  खरिहानी महुआ के पास जो शव मिला है वह संतोष पनिका पुत्र राम वृक्ष पनिका का है। और हमारा भाई रविवार को शाम लगभग छः बजे अपने घर से निकला था और हमारे घर के परिवार के लोगो ने सभी नात – रिस्तेदारो से बहुत खोजबीन किया गया लेकिन कुछ पता नहीं चला।आज लगभग सुबह के 9 बजे जंगल में बकरी के पत्ता लेने गए राहगीरों ने सुचना दिए। और
ग्रामीणों के मदद से ग्राम प्रधान और विण्ढमगंज थाना  को सुचना दिए ।


सुचना पाते ही विण्ढमगंज थाना प्रभारी प्रमोद कुमार यादव दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दुद्धी सी ओ को सुचना दिए । और सुचना पाते ही दुद्धी सी ओ तत्काल घटनास्थल पहुचकर समस्त ग्रामीण और घिवही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कृपा शंकर कुशवाहा और  विण्ढमगंज थाना प्रभारी ने सभी के मौजूदगी में पंचनामा भरकर पीएम हेतु दुद्धी स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा गया। उक्त घटना को लेकर पुलिस प्रशासन आगे कार्रवाई के लिए छानबीन में जुट गई है।

Skip to content