ठेकेदार आधा अधूरा काम छोड़कर भागा,आवाजाही बाधित।
- सुव्यवस्थित रूप से अव्यवस्था फैला रहा है नगर पालिक निगम।
विंध्य नगर बैढ़न/ सुरेश गुप्त ग्वालियरी/ सोन प्रभात
नालियां बजबजा रही है, मच्छरों का आतंक बढ़ता जा रहा है, कीट पतंगे गाने गा रहे है, बिजली के पोल जर्जर हो रहे है, पक्षियों ने अपने घोंसले बना लिए है!! बिजली का हाल छुईमुई जैसा, दो बूंद गिरी और तार झनझना उठते है, धूप पड़ी तो खुद शिमला चली जाती है। यह हाल है जनाब प्रदेश में सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले जिले का। अभी भी शहर के रहवासियों के घर में नल के कनेक्शन नही। जर्जर नाली, टूटी सड़के , बिलबिलाती नालियां, और तो और सीवर के नाम पर खोदी गई आधी अधूरी सड़के.. यह शहर जब स्वयं को आईने में देखता है तो एक विद्रूप चेहरा ही दिखाई देता है, जनता त्रस्त, अधिकारी व्यस्त, और ठेकेदार मस्त दिखाई पड़ता है, कागजी घोड़े दौड़ रहे है.. जिम्मेदार हस्तियां अभी भी विजयी होने का उत्सव मना रहे है।
आइए मिलते है नगर पालिक निगम के एक व्यवस्थित इन्द्र पुरी कॉलोनी के रहवासियों से, यह विंध्य नगर और बैधन के बीच बसी कॉलोनी है, कॉलोनी के रहवासी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवम समाज सेवी श्री ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानु के अनुसार अभी तक इस कॉलोनी में अनेक घरों में पानी के कनेक्शन नहीं दिए गए है, नालियां जर्जर हो चुकी है, दवाइयों का छिड़काव न होने के कारण कीट पतंगे और मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, सड़के टूट चुकी है, बिजली व्यवस्था अधोगति को प्राप्त हो चुकी है, लगता है यह पूरा शहर ही ट्रॉमा सेंटर में पड़ा है, विकास की गति शून्य है!! अधिकारी फोन ही नही उठाते , जन प्रतिनिधियों के जीत का जश्न अभी भी जारी है!! अभी एक हफ्ते पहले सीवर लाइन की खुदाई कार्य प्रारंभ हुआ ही था कि अचानक बंद भी हो गया, यह किस कारण हुआ यह तो ठेकेदार और अधिकारियों के बीच की बात है , परंतु यह अधूरा कार्य रहवासियों के लिए परेशानियों का सबब बन गया है, लोग अपने चार पहिए वाहनों को मुख्य सड़क पर खड़ा करके पैदल ही घर आ रहे है, माताएं अपने बच्चो को गोदी में लेकर सड़क पर खड़ी ऑटो में बैठा रही है, दो पहिया वाहन वाले अनेकों चोटिल हो चुके है, आवागवन बाधित हो गया है!! माननीय संबंधित महानुभाव इस समस्या का निवारण करे!! इस समस्या से निजात दिलाए!!