दुद्धी / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र बिजली विभाग की कारस्तानी से उपभोक्ताओं में काफी रोष व्याप्त है ।इस समय बिजली विभाग में जितना भ्रष्टाचार है उतना और किसी विभाग में नहीं है। बिजली का बिल इतना ज्यादा आ रहा है कि उपभोक्ता परेशान हैं।किसी महीने में बिजली का बिल यदि 800 रुपए आया है तो दूसरे महीने में 9000 आ जायेगा ,इस पर आपको सन्देह नहीं करना है।उपभोक्ता इस कदर परेशान हैं कि पूछिए मत। जब उपभोक्ता अपनी समस्या लेकर बिजली विभाग के कार्यालय में जाता है तो उसकी समस्या सुलझाने के बजाय उलझा दिया जाता है। उपभोक्ता बताता है कि मीटर को देखकर बिल आना चाहिए तो बताया जाता है कि मीटर खराब होगा ।चेकिंग मीटर लगवाइए। इस प्रकार बिजली विभाग के लोग उपभोक्ताओं को परेशान करने पर तुले हुए हैं।भाजपा नेता सुरेन्द्र अग्रहरि ने कहा कि बिजली विभाग द्वारा कनेक्शन लेने के बाद मीटर लगवाता है और उसी मीटर के हिसाब से मीटर रीडर रीडिंग कर ले जाता है और उसके हिसाब से बिल आना चाहिए लेकिन बिल रीडिंग के हिसाब से नही आ रहा है,मनमाने तरीके से बिजली का बिल आ रहा है जिससे उपभोक्ताओं काफी आक्रोश है जो कभी भी सड़क पर उतर सकता है।
बिजली विभाग के लोग सरकार को बदनाम करने का पूरा प्रयास कर रहे हैं ।जर्जर तार और इंसुलेटर से ग्रसित बिजली विभाग केवल उपभोक्ताओं से धन वसूली का माध्यम बन गया है। उन्होंने चेताया है कि यदि बिजली विभाग अपने कार्यों में सुधार नहीं लता है तो कभी भी धरना प्रदर्शन कर विभाग की अन्य कारगुजारियो का पर्दाफाश किया जाएगा और ऐसे कार्यों में लिप्त लोगो का स्थानांतरण भी कराया जायेगा।।