image

सोनभद्र/ जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी/ अनिल अग्रहरि/ सोन प्रभात

चोपन विकास खंड के खरहरा ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने शुक्रवार को खंड विकास अधिकारी कार्यालय का घेराव करते हुए सीसी रोड निर्माण कराए जाने के उपरान्त मजदूरी न मिलने को लेकर संबंधित ठेकेदार व अधिकारियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। मजदूर रामप्रसाद, मनोहर, सिंधु, राजधानी, मालती, कुसुम फूलवती, कलावती, अवधनाथ, रविशंकर ईश्वर, रामकरण महेंद्र सहित दर्शनों मजदूरों ने खंड विकास कार्यालय परिसर में विरोध प्रदर्शन करते हुए खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। मजदूरों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि सीसी रोड निर्माण ठेकेदार द्वारा कराया गया। इसके बाद मजदूरी नहीं दी गई। जिससे भुखमरी के कगार पर आ गए हैं। संबंधित अधिकारी से जांच कर मजदूरी दिलाए जाने की गुहार लगाई है।

Skip to content