मुख्य समाचार
डाला SSS होटल के बाहर से बाइक चोरी, मची खलबली।
डाला / रिपोर्ट : अनिल अग्रहरि/ सोन प्रभात
डाला। स्थानीय चौकी क्षेत्र के बाड़ी स्थित वैष्णो मंदिर के पास सत्यम शिवम सुंदरम होटल के सामने से आज दोपहर शुक्रवार को लगभग 1.30 पर एक बाइक चोरी हो गई।
पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर बाइक खोजे जाने की गुहार लगायी है। मुकेश कुमार पुत्र रामचंद्र भारती निवासी घिवही, विढ़मगंज ने चौकी में तहरीर देकर बताया कि होटल में हो रहे एक मीटिंग में शामिल होने के लिए होटल के बाहर बाइक खड़ा करके गया था, लौटा तो मौके से बाइक गायब थी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस होटल के लगे सीसीटीवी को चेक किया तो एक युवक लाल गमछा पहने हुए बाइक चोरी करके लेकर जाते हुए दिखा। डाला में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी होने से आसपास के क्षेत्र में मचा हड़कंप।