• भाजपा मंडल अध्यक्ष सुमित सोनी ने दिया संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायती प्रार्थना पत्र।

दुद्धी / सोनभद्र : जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र अन्तर्गत अयोजित संपूर्ण समाधान दिवस तहसील सभागार में भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष सुमित सोनी ने शिकायती प्रार्थना पत्र में अध्यक्षता कर रहे अपर जिलाधिकारी सोनभद्र सहदेव मिश्रा को जिलाधिकारी सोनभद्र के नाम प्रार्थना पत्र द्वारा अवगत कराया है कि बघाडू , दुद्धी , विंढमगंज रेंज अंतर्गत लेप्टस , जंगली जलेबी व सेमर के पेड़ों आदि का अंधाधुन कटान इन दिनों ठिकेदार के द्वारा सैकड़ों ट्रैक्टरो से हरे पेड़ों का कटान कर बड़ी – बड़ी ट्रको से महानगरों को गैर जनपदों एवम् प्रदेशों में बड़े पैमाने पर भेजा जा रहा है ।जबकि इन दिनों गौरैया बगुला आदि पक्षियों का प्रजनन काल चल रहा है और उनके घोषलें पेड़ पौधे के कटान से उजड़ गए है । ग्लोबल वार्मिंग के मद्देनजर एवम एन जी टी के दिशा निर्देश के विपरीत खुलेआम पेड़ों का अंधाधून कटान कर वन संरक्षण अधिनियम का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है ।

जिसे जनहित एवम पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर पेड़ों के कटान को तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाने की मांग मंडल अध्यक्ष सुमित सोनी एवम पर्यावरण प्रेमियों नगर पंचायत चेयरमैन कमलेश मोहन , संजीव कुमार तिवारी ,मंडल महामंत्री प्रेम नारायण सिंह आदि द्वारा किया गया है ।

Skip to content