मुख्य समाचार
नगर विकास विभाग की सहायक निदेशक ने नगर पंचायत डाला बाजार में हो रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया।
डाला / सोनभद्र / अनिल कुमार अग्रहरि –
डाला सोनभद्र- आज शनिवार को नगर विकास विभाग की सहायक निदेशक सविता शुक्ला ने नगर पंचायत डाला बाजार की ओर से करवाएं जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया।
सहायक निदेशक द्वारा डाला बाजार के शहीद स्मारक के बगल में बने पिंक महिला शौचालय एव नाला की निरीक्षण करते हुए अपने अधिकारीयों से गुप्त-गु करते हुए आगे बढ़ गई वहीं सहायक निदेशक द्वारा जिले के दशो निकायों के दौरा पर आई हुई थी ।
इस दौरान नगर के जिला कार्यक्रम अधिकारी सत्यम पांडेय अधिशासी अधिकारी अमीत कुमार, लिपिक रिशी कुमार के साथ नगर पंचायत कर्मचारी उपस्थित रहे।