म्योरपुर/सोनभद्र : बाबूलाल शर्मा / सोन प्रभात
म्योरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रसपहरी निवासी युवक की बीती रात अज्ञात वाहन के टक्कर मार देने से गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसको इलाज के लिए सीएचसी म्योरपुर ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।जिसकी सूचना OT टेक्निशियन दीपक कुमार सीएचसी म्योरपुर द्वारा लिखित मेमो म्योरपुर पुलिस को दी गई।जिसमे बताया गया की विकास पनिका पुत्र पप्पू उम्र लगभग 18 वर्ष निवासी ग्राम रासपहरी थाना म्योरपुर जनपद सोनभद्र को सड़क दुर्घटना में अत्यन्त गंभीर अवस्था में ईलाज हेतु सीएचसी म्योरपुर लाया गया।
प्राथमिक उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी। जिसके बाद सूचना पर पहुंचे प्र0नि0 म्योरपुर व उ0नि0 राजेश कुमार मय पुलिस बल के मौके पर पहुँच गए।प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार सिंह ने बताया की अज्ञात वाहन के टक्कर से गम्भीर चोट आने की वजह से मौत हुई है ।शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा व अन्य कानूनी कार्यवाही की जा रही है।