दुद्धी / सोनभद्र / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र तहसील के अमवार चौकी क्षेत्र के भीसूर गाँव निवासी रामदयाल पुत्र देवधन खरवार उम्र लगभग 55 वर्ष का कनहर बांध के जलाशय मे डूबने से मौत हो गया|
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि कल शाम भीसूर से कोरची जाने के लिए निकला था की मगरहर पुल के पास पुल पर अधिक पानी होने के कारण डूब गया, जिसे ग्रामीणों ने खोजने का प्रयास किया था लेकिन सफलता नही मिला आज दोपहर अमवार चौकी प्रशासन के सहयोग से ग्रामीणों ने शव को कनहर डेम के जलाशय से बाहर निकाला | शव को पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भिजवाया।