मुख्य समाचार
रेनुकूट वार्ड नंबर 5 के सभासद सोनू शाह जी ने दिया मानवता का परिचय।
रेनुकूट/ सोनभद्र – यू. गुप्ता / सोन प्रभात
नगर पंचायत रेणुकूट वार्ड नंबर 7 झरना बस्ती में दिनांक 30.06.2024 को तेज बारिश के कारण मिट्टी के लगभग 25 से 30 घर तेज पानी की वजह से घर गिर गए थे। इस वर्षा मे पढ़ने लिखने, खाने-पीने का सामान पानी में बह गए और वहां के लोग और बच्चें बेघर और बेबस हो गए है।
इस परेशानी से वहाँ के लोगों को जूझते हुए देख कर वार्ड नंबर 5 के सभासद सोनू शाह जी ने बच्चों के लिए वहाँ के गरीब बच्चों को स्कूल बैग का वितरण किया गया है।
वार्ड नंबर 5 के सभासद सोनू शाह जी ने रेणुकूट के सम्मानित व समाजसेवी लोगो से कहा कि इस दु:ख की घड़ी में आगे आगे आए और गरीबों की मदद करे।गरीबो की सहायता करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है।