gtag('config', 'UA-178504858-1'); शौचालय निर्माण में बड़े पैमाने पर घोटाला,जांंच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति, ग्रामीणों में आक्रोश। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचारसोन सभ्यतास्वास्थ्य

शौचालय निर्माण में बड़े पैमाने पर घोटाला,जांंच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति, ग्रामीणों में आक्रोश।

  • जिले से आए जांंच कर्ता प्रधान के घर बैठे रहे, दिन भर चलती रही दावत।
  • जांंच मे लगे सफाई कर्मियों को प्रधान के घर बुलाकर रिपोर्ट बदलने का आरोप।
  • दोनों जिला कोआर्डिनेटरों व एक ब्लाक प्रेरक पर धन उगाही कर जांंच प्रभावित करने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप।
  • वर्ष 2013/14 मे पूर्व प्रधान द्वारा बनवाए गए शौचालय भी नया दिखाया गया है।

खलियारी-सोनभद्र
वेदव्यास सिंह मौर्य- सोनप्रभात

विकास खण्ड नगवां के ग्राम पंचायत पनिकप खुर्द में शौचालय निर्माण में बड़े पैमाने पर घोटाला से ग्रामीणों मे काफी आक्रोश देखा जा रहा है।यहां एक बात पाठकों को जान लेना जरूरी है कि शौचालय निर्माण तीन तरह का है।
1.निर्मल भारत अभियान। 2.सम्पूर्ण स्वछता अभियान। 3.एल. ओ.बी.

पनिकप खुर्द ग्राम पंचायत में तीनों तरह के शौचालय खण्ड विकास कार्यालय के सूची के अनुसार बने हैं।सबसे मजेदार बात तो यह है, कि अनेकों शौचालयों पर लाभार्थी का नाम मिटाकर दूसरे लाभार्थी का नाम कोड लिखकर फोटोशूट कर फिर मिटा दिया गया।फोटोज लेकर फीड करा दिया गया है।इसमें सहायक विकास अधिकारी पंचायत की भूमिका संदिग्ध है।क्योंकि इन्होंने दर्जनों बार शिकायत के बाद भी देखना मुनासिब नहीं समझा।

तीन तरह के जो शौचालय बने हैं, उनमें कुछ लाभार्थियों के नाम दो दो सूचियों मे है।दर्जनों शौचालय तो पूर्व प्रधान द्वारा बनवाए गए है जिसे भी वर्तमान ग्राम प्रधान द्वारा नया निर्माण दिखाकर धन हजम कर लिया गया है।

ग्रामीण बिशेश्वर,बबलू,बलवंत, कलवंत,रामबचन,रामबृक्ष,संतोष ,उमाशंकर,राजू ने बताया कि हमलोगों के द्वारा ब्लॉक से लेकर जिला मंडल मुख्यमंत्री तक शिकायत दर्ज कराया लेकिन ब्लॉक कार्यालय में बैठे बैठे ही फाईनल रिपोर्ट भेज दी जाती है ,कोई जांंच करनें नहीं आता है।

बीते मंलवार को जिला पंचायत राज अधिकारी के निर्देश पर जिला कोआर्डिनेटर सत्यप्रकाश दिक्षित, अमित कुमार त्रिपाठी, सहायक विकास अधिकारी कृपा शंकर शुक्ल, खण्ड प्रेरक रितेश पाण्डेय आए।ग्राम प्रधान के घर बैठकर दावत खाते रहे।जांंच कर रहे सफाई कर्मियों के साथ प्रधान के आदमी एक जगह बैठकर रिपोर्ट बना कर चले गए।बुधवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर पुनः वहीं टीम शौचालय की जांंच करनें पहुंची।दिखावे के लिए सफाई कर्मी गांव में गए और कोआर्डिनेटर वगैरह प्रधान के घर बैठकर जांंच में लगे सफाई कर्मियों को बारी बारी से बुलाकर जैसा प्रधान कहते गए रिपोर्ट बनाया गया।देर रात तक दावत का सिलसिला चलता रहा।

नीचे कुछ शौचालयों का चित्र है, जिनके उपर पेंट कराकर दूसरे का नाम अंकित कर फोटोज लेकर ब्लॉक मे फीड कराया गया है।

 

1=गुलाबी पत्नी सुमेर पनिकप खुर्द के शौचालय पर लक्ष्मी पुत्र शिव जट्टी। 2=राजकुमार पुत्र छोटेलाल के शौचालय पर सोनू पुत्र शंकर। 3=राजेश पुत्र सीताराम के शौचालय पर रामकिसुन यादव पुत्र रामसागर। 4=रघुवीर पुत्र रामदेव के शौचालय पर लालवंती पत्नी जागेश्वर। 5=तुफानी सिंह पुत्र सुम्मा सिंह के शौचालय पर श्याम लाल पुत्र रामस्वारथ । 6=दारा सिंह पुत्र राजबली के शौचालय पर पारस नाथ पुत्र जवाहिर। 7=गुलाब सिंह पुत्र जागा सिंह के शौचालय पर विनोद पुत्र रामदेव। 8=बाबूलाल मौर्य पुत्र राम बरत के शौचालय पर एकलाख पुत्र गफ्फार 9=मधू पुत्र रामलोचन के शौचालय पर जोखू पुत्र काशी। 10=मुन्ना पूत्र रामरक्षा के ओमप्रकाश पुत्र रामविलास। 11=रामरक्षा पूत्र सुख ई के शौचालय पर सुरसती पत्नी कैलाश। 12=रामबिलास पुत्र सुख ई के शौचालय पर परमा पुत्र कैलाश। 13=चमरू पुत्र फेकू के शौचालय पर सुलेन्दर पुत्र गोपाल का नाम दर्ज।

अवैध तरीके से ऐसे ही फोटो खींचकर लाभार्थियों का नाम फीड कराया गया है।इस तरह के अनेक मामले हैं।इसी तरह पुराने शौचालय को भी नया दिखाया गया है।इतने गम्भीर प्रकरण की जांच करने वाले इस तरह करेंगे तो आम जनता का क्या होगा?

 

कौन सुनेगा इनकी फरियाद?

सभी ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की है,कि जिले से टीम भेजकर घर घर जाकर छानबीन की जाये तथा संलिप्त लोगों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाये।

 

Get the app from google Play Store – Click here for download the app – Sonprabhat 

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close