- पत्नी ने सन्देह जनक मौत होने का म्योरपुर पुलिस को दिया सूचना।
रिपोर्ट/बाबू लाल शर्मा / म्योरपुर / सोन प्रभात
आंध्रप्रदेश कमाने गया युवक का एम्बुलेंस से शनिवार को रात्रि 9 बजे शव आते ही घर वालो में कोहराम मच गया म्योरपुर थाना क्षेत्र के किरविल निवासी सीता देवी पत्नी अयोध्या प्रसाद ने म्योरपुर पुलिस को लिखित सूचना दिया है कि मेरे पति की मौत संदीर्ध अवस्था मे हुई है मौत का खुलासा करने की फरियाद लगाई है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी अयोध्या प्रसाद प्रजापति पुत्र शीतला प्रसाद निवासी किरविल दो माह पूर्व आंध्र प्रदेश के बाल कुवारीपालम मिल पर गया था दिनांक 5.7.24 को सुबह में फोन कर हाथ पैर में दर्द व सीने में दर्द होने की बात कही लगभग एक धण्टे बाद पति की मौत की सूचना मुझे मिली आरोप लगाया कि मेरे पति एक दम स्वस्थ थे मौत किन कारणों से हुआ इसकी जांच की जाए बता दे कि अयोध्या के चार बच्चे है जिसमे बड़ा 16 वर्ष का है बाकी के तीनों बच्चे छोटे छोटे है घर का एक मात्र साहारा सभी को छोड़ कर चला गया मृतक के भाई भाई शौरभ व विनोद ने बताया कि एम्बुलेंस ले कर शव को लाया गया है। निरीक्षक हेमन्त कुमार सिंह ने बताया कि पत्नी के तहरीर पर शव का पंचनामा भर कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है मौत के कारणों का पता पी.एम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।