• लायंस क्लब रेणुकूट राहत सामग्री का किया वितरण।

रिपोर्ट/बाबू लाल शर्मा / म्योरपुर – सोनभद्र

पिछले कुछ दिन पहले जो रेणुकूट नगर पंचायत के वार्ड नं 7 झरना बस्ती में बारिश के वजह से काफी कच्चे घर व घर के सामग्री का नुकसान हुआ जिसमें 12 घर जमींदोज हो गए है और दस से पंद्रह धर के सभी घरेलू सामान नष्ट हो गए है वही आज दुनिया के सबसे बड़ी सामाजिक संगठन लायंस क्लब इंटरनेशनल के शाखा लायंस क्लब ऑफ रेणुकूट के अध्यक्ष डॉ राकेश रंजन के नेतृत्व में राहत सामग्री का वितरण किया गया और बहुत जल्द निःशुल्क मेडिकल कैम्प भी आयोजित किया जाएगा आज लगभग 25-30 घरों को पांच किलो आटा वितरित किया गया।

इस सेवा कार्य मे लायंस क्लब के निम्न सदस्य लायन संजय सक्सेना,लायन सुनील दुबे,लायन गोपाल सिंह,लायन बृजेश जायसवाल, लायन दिलीप दुबे उपस्थित रहे व वितरण कार्य मे सहयोग किये साथ ही उपस्थित समाजसेवी गौतम अग्रवाल,यशपाल उपाध्याय,बिपिन सिंह,सुरेश कुमार,वार्ड के सोनू शाह,बिपिन गिरी का भी सराहनीय योगदान रहा वही उपस्थित सभी लोगों से माँ के नाम एक पेड़ लगाने के लिए डॉ राकेश रंजन ने प्रेरित भी किया तथा लायन दिलीप दुबे द्वारा लाये गए एक आंवले के पेड़ को वार्ड के ही एक घर मे लगाकर सन्देश भी दिया तथा पेड़ उपलब्ध कराने का भी का आश्वासन भी दिया गया। कार्यक्रम का संचालन लायन दिलीप दुबे ने किया

Skip to content