जब तक रोड नहीं बनेगी तब तक संघर्ष जारी रहेगा। – दयालु
डाला / सोनभद्र – अनिल अग्रहरि/ सोन प्रभात
डाला(सोनभद्र) रविवार को राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना “एक कदम राष्ट्र निर्माण की ओर” के तत्वाधान में तेलगुड़वा से कोन रोड बनाओ संघर्ष समिति ने तेलगुड़वा में राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना आनन्द पटेल दयालु के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान चलाया, जिसमें सैकड़ो लोगों ने हस्ताक्षर किया और अपने विचार रखें। नेतृत्व कर रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष आनन्द पटेल दयालु ने कहा की जिला खनिज निधि का अरबो रूपया सोनभद्र में बेकार में पड़ा हुआ है और 13 वर्षों से उक्त रोड बन नहीं पा रही है यह रोड झारखंड से जुड़ी हुई है एक दूसरे प्रदेश से मिलती है और आज रोड कम, गड्ढे ज्यादा हैं यह रोड जल्द से जल्द बने। और कहा कि आगे के कार्यक्रम में गांव-गांव हस्ताक्षर अभियान कराकर मुख्यमंत्री जी के पास पहुंचाया जाएगा की ऐसी कौन सी मजबूरी है कि पैसा पड़ा हुआ है सोनभद्र का और रोड बन नहीं पा रही, जिससे सरकार की भी छवि खराब हो रही है। मुख्य वक्ता रहे अपना दल एस श्रमिक मंच के प्रदेश अध्यक्ष अंजनी पटेल ने कहा कि हम लोगों की मांग है कि आम आदमी राहत की सांस तब लेगा जब तेलगुड़वा से लेकर कोन तक की रोड जल्द बनेगी।
कोई बहन प्रेगनेंसी के समय में अगर बस से आ रही है तो उसे जो दिक्कत होती है वह वही जानती है और एक बहन की मृत्यु भी हो चुकी है। खराब रोड के कारण आम आदमी का बुरा हाल है! राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना के बैनर तले रोड की मांग की गई है। और कहा कि जब तक यह रोड नहीं बनेगी तब तक संघर्ष जारी रहेगा और जिला प्रशासन को जागना होगा, क्योंकि कोई भी व्यक्ति अपने घर और परिवार के लिए रोड नहीं मांग रहा है यह आम आदमी के लिए राहत की सांस होगी, जब यह रोड बनाई जाएगी।
नेतृत्व कर रहे हैं राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना आनन्द पटेल दयालु ने कहा कि आम आदमी से पूछा गया तो आम आदमी ने अपनी जब पीड़ा बताई तो आंखों से आंसू भी छलक आए। कई मृत्यु हो गए लोग समय से पहुंच नहीं पाए जिला अस्पताल और यह रोड झारखंड से मिलती है। इस दौरान मुख्य रूप से राष्ट्रीय महासचिव राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना महताब आलम, श्रमिक मंच प्रदेश सचिव विनोद यादव, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रशेखर सिंह पटेल, जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना संतोष कनौजिया, विधानसभा अध्यक्ष अपना दल एस ओबरा विकास कुमार गौड़, चंद्रशेखर पटेल, राजेंद्र भारती, विभास, आदि लोग उपस्थित रहे।