- चुर्क स्थित घसिया बस्ती में फल व बिस्कुट पानी का किया गया वितरण।
डाला / सोनभद्र – अनिल कुमार अग्रहरि/ सोन प्रभात
सोनभद्र-लोढ़ी स्थित जिला अस्पताल पर रविवार को श्री श्री 108 ब्रह्मलीन सदगुरुदेव भगवान माँ शारदा स्वरूप श्री देवी प्रसाद जी के अवतरण दिवस के अवसर पर लोढ़ी स्थित सदर अस्पताल में लगभग 200 मरीजों के बीच फल (सेब, केला) बिस्कुट और पानी का वितरण किया गया।
साथ ही ओबरा स्थित शारदा मन्दिर प्रांगण में सुबह से ही माँ शारदा परिवार द्वारा भव्य भंडारे का साथ भजन कीर्तन विधिवत पूजा-पाठ, आरती, और प्रसाद वितरण के बाद समूह के दर्जन भर सदस्य जिला अस्पताल गए और वहां मरीजों के बीच फल वितरण कर सदस्यों ने सेवा कर कार्यक्रम को सफल बनाया।
इस अवसर पर ताड़केश्वर केशरी, प्रदीप अग्रहरि, जेपी केशरी, मनोज दूबे,सुभाष अग्रहरि,शिवशंकर अग्रहरि, उमाशंकर अग्रहरि,अजय अग्रहरि,राकेश अग्रहरि, राजकुमार सोनी,आशुतोष अग्रहरि, विनय अग्रहरि आदि गुरुभक्तजन उपस्थित रहे।