डाला / सोनभद्र – अनिल कुमार अग्रहरि/ सोन प्रभात
डाला सोनभद्र- स्थानीय डाला पुलिस चौकी परिसर में मोर्हरम को लेकर बैठक हुई संपन्न दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश।
रविवार शाम करीब पांच बजे डाला पुलिस चौकी परिसर में नवागत चौकी इंचार्ज शिव कुमार सिंह के नेतृत्व में आगामी त्योहार मोहर्रम को देखते हुए पीस कमेटी की बैठक की आहुत की गई, जिसका अध्यक्षता चोपन थानाध्यक्ष विजय चौरसिया ने किया ।
वहीं थानाध्यक्ष श्री चौरसिया ने नगर में निकाले जाने वाले ताजिया सहित झंडे को लेकर विषेश विचार विमर्श किया साथ ही डाला से सेक्टर बी चौराहे को जोड़ने वाली संपर्क मार्ग की खराब स्थिति को लेकर भी आश्वासन दिए इसके साथ एक जुलाई को नए कानून के बारे में भी चर्चा किए।
इस दौरान हनुमान सिंह भैरों बाबा के साथ ताजिया दार व नगर के सम्भ्रांत लोग उपस्थित रहे।