gtag('config', 'UA-178504858-1'); स्विफ्ट डिजायर लूट की घटना का दुद्धी पुलिस ने किया पर्दाफाश। - Son Prabhat Live
मुख्य समाचार

स्विफ्ट डिजायर लूट की घटना का दुद्धी पुलिस ने किया पर्दाफाश।

                                 ,                                          दुद्धी / सोनभद्र – जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात

                                                                        ,    दुद्धी सोनभद्र कोतवाली थाना दुद्धी पुलिस ने लूट की घटना का किया फर्दाफाश, 24 घण्टे के अन्दर पर्दाफाश किया । इस सन्दर्भ में अन्तर्राज्जीय 4  अभियुक्त को किया गिरफ्तार व लूटी गयी स्वीफ्ट डिजायर कार तथा 3500 रुपये नगद बरामद कर सफलता अर्जित की है।

बताते हैं  कि थाना दुद्धी पर शनिवार को आवेदक श्री जयशंकर चौधरी पुत्र रामसागर चौधरी निवासी वार्ड नं0-9 आदर्श गंगा स्कूल के पास तेजबली कालोनी, थाना मोरवा, जिला सिंगरौली (म0प्र0) द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक 06.07.2024 को रेनूकुट रेलवे स्टेशन से 4 अज्ञात व्यक्तियों ने मेरी स्वीफ्ट डिजायर कार को किराये पर बुक करके दुद्धी के लिए ले जा रहे थे कि थाना दुद्धी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मझौली क्षेत्र मे रात्रि 12.45 बजे पेशाब करने के बहाने वाहन को रोककर मेरे स्वीफ्ट कार तथा जेब से 3500 रुपये को मारपीट कर लूट लिया गया ।

उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना दुद्धी पर मु0अ0स0-115/2024 धारा 309(6) भारतीय न्याय संहिता, 2023 बनाम 04 नफऱ अभियुक्त अज्ञात पंजीकृत किया गया ।
     उक्त अभियोग के पंजीकरण के पश्चात पुलिस अधीक्षक सोनभद्र,  द्वारा दिये गये मार्ग दर्शन एवं निर्देश के क्रम में एंव अपर पुलिस अधीक्षक(आपरेशन) के नेतृत्व में आज दिनांक-07.07.2024 को थाना दुद्धी पुलिस द्वारा अथक प्रयास करते हुए 24 घण्टे के अन्दर लूटी गयी कार व 3500 रुपये के साथ 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । उल्लेखनीय है कि यह चारो अभियुक्त जनपद बिहार व झारखण्ड राज्य के अपराधी हैं। गिरफ्तार अभियुक्तगण ,अमरजीत कुमार चौधरी पुत्र अशोक चौधरी निवासी मटियांव थाना यदुनाथपुर जिला रोहतास (बिहार) उम्र करीब 24 वर्ष ।
,विक्की चौधरी पुत्र अजय चौधरी निवासी मटियांव थाना यदुनाथपुर जिला रोहतास (बिहार) उम्र करीब 23 वर्ष ।
,मुन्ना गुप्ता पुत्र सुनेश्वर गुप्ता निवासी रमना चुन्दी थाना रमना जिला गढ़वा (झारखण्ड) उम्र करीब 21 वर्ष ।
, चन्दन कुमार चन्द्रवंशी पुत्र मृत्युंजय चन्द्रवंशी निवासी पिपरीकला थाना विशुनपुरा जिला गढ़वा (झारखण्ड) उम्र करीब 21 वर्ष । जिनकाआपराधिक इतिहास मुन्ना गुप्ता का मु0अ0सं0-33/2021 धारा 25(1-6)A,26/27 आर्मस एक्ट थाना रमना जिला गढ़वा (झारखण्ड),
व मु0अ0सं0-60/2024 धारा 366 IPC थाना मेराल जिला गढ़वा (झारखण्ड),
, मु0अ0सं062/2024 धारा 222,353 IPC थाना मेराल जिला गढ़वा (झारखण्ड)
आपराधिक इतिहास चन्दन कुमार चन्द्रवंशी का अपराध
मु0अ0सं0-30/2021 धारा 341,323,354,307 भादवि व 8 पॉक्सो एक्ट थाना विशुनपुरा जिला गढ़वा (झारखण्ड) । जिनके पास से 1.स्वीफ्ट डिजायर कार संख्या- UP63AA9663 बरामद व 3500 रुपये नगद प्राप्त किया। अपराध का सफल अनावरण करने वाले टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह थाना दुद्धी जनपद-सोनभद्र
,व0उ0नि0 काशी सिंह कुशवाहा थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र,
हे0का0 आशीष कुमार सिंह, हे0का0 उमेश सिंह यादव, हे0का0 शिवकुमार यादव, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close
Skip to content