gtag('config', 'UA-178504858-1'); संचारी रोगों को दावत दे रहा ग्राम पंचायत बूटबेढ़वा में लगा गंदगी का अम्बार। - Son Prabhat Live
मुख्य समाचार

संचारी रोगों को दावत दे रहा ग्राम पंचायत बूटबेढ़वा में लगा गंदगी का अम्बार।


दुद्धी /  जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात


दुद्धी सोनभद्र  विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बुटबेढवा में घनी आबादी के साथ अंग्रेजी हुकूमत के जमाने से लगने वाला बाजार में बीते एक पखवाड़े से जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा होने के कारण जहां ग्रामीण व प्रतिष्ठान चला रहे व्यापारी संचारी रोग फैलने की आशंका से भयभीत हो रहे हैं। वही ग्राम प्रधान तारा देवी ने कहा कि 15 दिन पूर्व ही यहां के सफाई कर्मचारी  का स्थानांतरण संबंधित अधिकारियों के द्वारा किए जाने के कारण दुर्व्यवस्था हो गया है जिसकी शिकायत हमारे द्वारा संबंधितों को अवगत कराया गया है।


बुटबेढवा ग्राम पंचायत के आधे भुभाग पर घनी आबादी व सैकड़ो की तादाद में व्यापारी अपना व्यापार करते हैं जिसके कारण प्रतिदिन दर्जनों ट्राली कूड़ा बाजार में निकलता है पूर्व में सफाई कर्मी होने के कारण प्रतिदिन कूड़ा का निस्तारण कर दिया जाता था । परंतु बीते एक पखवाड़ा से सफाई कर्मी नहीं आने के कारण कूड़े का अंबार गांधी पार्क, सब्बू आइसक्रीम चौराहे, एफसीआई गोदाम के पास, सब्जी मंडी, साहू चौक, वीआई पी गली, मनिहारी गली, ग्राम पंचायत भवन के साथ-साथ लगे सामुदायिक शौचालय के पास कूड़े का ढेर लगा हुआ है, हल्की बारिश होने के कारण इन कूड़े के डेर से उठ रही दुर्गंध के कारण संचारी रोग होने के भय से स्थानीय ग्रामीण काफी भयभीत नजर आ रहे हैं , तथा जल्द से जल्द कूड़ा निस्तारण की मांग ग्राम प्रधान से की गई है। ग्रामीण ओमप्रकाश महेंद्र प्रसाद सुरेश कुमार सुरेंद्र कुमार सुजीत कुमार पवन कुमार शंभू प्रसाद ने तत्काल बाजार मैं जगह-जगह जेम कूड़े की ढेर को उठवा कर निस्तारण करने की मांग की है तत्काल अगर निस्तारण नहीं होता है तो इन कूड़े के देर से उठ रही दुर्गंध के कारण इलाके में संचारी रोग फैलने की पूरी आशंका है समय रहते कूड़े का उठान व निस्तारण होना ग्रामीणों के हित में होगा।
वही सेल फोन पर पंचायत सचिव सुनील श्रीवास्तव ने कहा कि पूर्व में दो सफाई कर्मी की नियुक्ति थी परंतु उच्च अधिकारियों के द्वारा कार्यरत सफाई कर्मियों का स्थानांतरण कर दिया गया है जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द सफाई कर्मी की नियुक्ति किए जाने हेतु पत्राचार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close
Skip to content