डाला / सोनभद्र / अनिल अग्रहरि/ सोन प्रभात
डाला- डाला सोनभद्र। थाना चोपन के डाला चौकी क्षेत्र अंतर्गत ओबरा डाला संपर्क मार्ग स्थित बिल्ली रेलवे क्रॉसिंग के पास एक युवक का शव मिलते ही क्षेत्र में मचा हड़कंप।
प्राप्त जानकारी अनुसार आज सोमवार की सुबह लगभग 8:00 बजे थाना चोपन के डाला चौकी क्षेत्र अंतर्गत कोठा टोला डाला ओबरा संपर्क मार्ग के पास स्थित बिल्ली रेलवे क्रॉसिंग से 100 मीटर पहले डाला परिक्षेत्र में युवक का शव मिलते ही क्षेत्र में मचा हड़कंप शव की पहचान सूरज पुत्र बच्चू राम निवासी बिल्ली थाना ओबरा के रुप में हुई।
मौके पर सदर सिओ चारु द्विवेदी, थाना अध्यक्ष विजय चौरसिया ओबरा थाना राजेश सिह डाला चौकी शिवकुमार सिंह डायल 112 पुलिस, घटनास्थल का जांच पड़ताल में जुटी शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया परिजनों ने डाला ओबरा संपर्क मार्ग परिजनों ने घंटे किया जाम पुलिस ने समझा बूझाकर जाम खुलवाया कराया।