दुद्धी / सोनभद्र – जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली कनहर नदी में धोरपा बिंढमगंज गांव के उस पार नगवां गांव में सोमवार को कनहर नदी में उतराया हुआ एक वृद्ध महिला का शव मिलने से सनसनी हो फैल गई । धोरपा प्रधान खुशिहाल यादव ने बताया कि मृतक सुकवरिया देवी उम्र लगभग 70 पत्नी लोरिक गोंड निवासी धोरपा की है महिला पति की मृत्यु के बाद अपने जीवकोपार्जन हेतु बकरी पालने का काम करती थी अपने घर से चार दिन पहले बकरी चराने गई थी। परिजनों द्वारा खोजबीन की जा रही थी।
रविवार की रात्रि धोरपा व नगवां गांव के बीच बहने वाली कनहर नदी में शव देख कर परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए। दुद्धी क्षेत्र में होने के कारण दुद्धी पुलिस ने सोमवार की तड़के सुबह शव को कड़ी मशक्कत कर नदी से निकाल कर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया।