दुद्धी / सोनभद्र – जितेंद्र चंद्रवंशी/ सोन प्रभात 

दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत छोटेलाल उम्र लगभग 50 वर्ष पुत्र कन्हैयालाल व उपेन्द्र कुमार उम्र लगभग 20 वर्ष पुत्र कन्हैया लाल निवासी ग्राम मधुबन शीश टोला दुद्धी सोनभद्र बाइक से देर शाम को कही जा रहे थे की तेज रफ्तार से जा रही मैजिक वाहन संख्या UP 64 CT 0436 की जोरदार टक्कर सूत्रों की माने तो हो गई ।

पिता छोटे लाल कोल की मौके पर मौत हों गई जबकि पुलिस प्रशासन के सहयोग से घायल पुत्र उपेंद्र कुमार कोल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाया गया । जहा मौके पर उपस्थित डॉक्टर विनोद कुमार सिंह द्वारा उपचार लगातार जारी था । सूत्रों की माने तो मृतक छोटे लाल को सिर में चोट आई जिससे मौके पर ही छोटे लाल की मौत हो गई जबकि पुत्र उपेंद्र कुमार कोल को जबड़े में गम्भीर चोट लगी है। जिसका समाचार लिखे जाने तक उपचार जारी था ।