• भारत के युवाओं की आवाज का प्रतिनिधित्व कर रही अभाविप:

दुद्धी /सोनभद्र / जितेन्द्र कुमार चंद्रवंशी / सोन प्रभात 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दुद्धी जिला के कार्यकर्ताओं द्वारा आज अभाविप के 76वें स्थापना दिवस आदर्श इंटरमीडिएट कालेज महुली दुद्धी में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। देश-भर में अभाविप के स्थापना दिवस को राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाया जाता है और यह अभाविप के राष्ट्रीय कार्यक्रमों में से एक है।

इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में अभाविप जिला संयोजक अमन जयसवाल एवं कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में आदर्श इंटरमीडिएट के प्रधानाचार्य राकेश कुमार कन्नौजिया उपस्थिति रहे।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपने 75 वर्षों की ध्येय यात्रा को पूर्ण कर 76वें वर्ष में प्रवेश किया है और आज विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन के रूप में बनकर उभरी है। आज अभाविप शिक्षा के साथ समाज, पर्यावरण, सेवा, खेल, तकनीकी, आदि क्षेत्रों में भी प्रमुखता से कार्य कर रही है। अभाविप ने इस यात्रा में मानवता के लिए स्वर्णिम इतिहास लिखा है और अभाविप का यह विराट स्वरूप पूर्व कार्यकर्ताओं के संघर्षों की देन है। अभाविप आज भारत के प्रत्येक परिसर में मौजूद है और व्यक्तित्व निर्माण से राष्ट्र पुनर्निर्माण के ध्येय को लेकर काम कर रही है। अभाविप ही एकमात्र ऐसा छात्र संगठन है, जो किसी दल विशेष का छात्र संगठन नहीं है और अभाविप के प्रत्येक निर्णय अभाविप द्वारा स्वयं लिए जाते हैं वहीं अन्य छात्र संगठन किसी दल विशेष के ध्येय को साधने में व्यस्त हैं। स्थापना काल से ही अभाविप विद्यार्थियों की समस्या के लिए कार्यरत है और यह यात्रा अविरल चलती रहेगी।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक अमन जयसवाल ने कहा कि,”एबीवीपी का उद्देश्य राष्ट्र का पुनर्निर्माण है एव विद्यार्थि कल का नहीं आज का नागरिक है ।

इस कार्यक्रम मैं अजीत शर्मा ,राहुल , अंशु, विशाल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।।

Skip to content