• विलिंग एजेंसी स्टर्लिंग टेक्नोलॉजी एवम सर्विसेज द्वारा नही किया गया भुगतान।

रिपोर्ट/बाबू लाल शर्मा (म्योरपुर/ सोनभद्र)।

विद्युत वितरण खण्ड पिपरी के मीटर रीडर ने अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड पिपरी को पत्र लिख विलिंग एजेंसी स्टर्लिंग टेक्नोलॉजी एवम सर्विसेज द्वारा चार माह का वेतन एवम 32 माह का ईपीएफ न देने की शिकायत की है।मीटर रीडर गोविंद मौर्या,सौरभ, ओम प्रकाश,रविंद्र कुमार, एजाज,श्याम बिहारी व अन्य लोगो ने कहा की चार महीने से सैलरी और 32 महीने का ईपीएफ न मिलने से तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने अधिशासी अभियन्ता से गुहार लगाया है की हम सभी मीटर रीडर का सैलरी और ईपीएफ जल्द से जल्द मानक के हिसाब से दिलवाया जाए ताकि हम सभी मीटर रीडर अपना कार्य सुचारू रूप से कर सके।

Skip to content