• जीने की आस पुत्र के जानें से मां बार-बार हो रही अचेत पति एक वर्ष पूर्व छोड़कर कमाने गया।

दुद्धी / सोनभद्र – जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात 

दुद्धी सोनभद्र कोतवाली अन्तर्गत जपला गांव के बघबियानी टोला में मंगलवार की रात्रि कृष्णा गौड उम्र 10 वर्ष पुत्र सुरेश गौड निवासी ग्राम झोझवा बभनी का रहने वाला था कृष्णा अपने दोस्त के हैं यहां पढ़ने के लिए गया था जब लौटकर रात को घर आया तो उसने देखा कि घर पर पंखा नहीं चल रहा है इसी दौरान उसने नंगे पांव पंखे को बनाने के लिए तार पकड़ा और उसे जोड़ने लगा तभी वह करंट के चपेट में आ गया और वह अचेत होकर वहीं गिर गया।

आवाज सुनकर घर वाले दौड़ते हुए वहां आए तो देखा कि कृष्णा जमीन पर गिरा हुआ है यह देख सभी घर के लोग लाइन सप्लाई को काट दिए और कृष्णा के पास जाकर उसे उठाने का प्रयास किया परन्तु शरीर क्रियाशील नहीं था, मौजूद परिजनों ने तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाया जहां इमरजेंसी में मौजूद चिकित्सक मनोज एक्का ने कृष्णा को देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। तथा चिकित्सक ने मेमो के माध्यम से कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया।

पिछले 1 वर्ष से अपनी मां के साथ नाना के घर रहता था कृष्णा

मृतक कृष्णा के नाना भईया राम गौड ने बताया की मै अपनी बेटी नेहा का विवाह बभनी थाना क्षेत्र के झोझवा गांव में किया था , दामाद द्वारा बेटी को मारपीट कर 1 वर्ष पूर्व भगा दिया था और स्वयं बाहर कमाने चला गया । उसी समय से मेरी बेटी अपने इकलौते पुत्र कृष्णा के साथ मेरे घर जपला बागबियानी टोला में साथ रहती थी। इसी दौरान आज यह घटना घट गई। घटना से मृतक की मां का रो रो के बुरा हाल है। बेटे के असमय मौत से मां को गहरा सदमा लगा है जिसके कारण वह बार-बार अचेत हो जा रही है।

Skip to content