सोनभद्र, सोनप्रभात, वेदव्यास सिंह मौर्य

सोनभद्र जिले के माची थाना क्षेत्र के सोमा के जंगल में स्थित चिकरी घाटी में से 160 के संख्या में पशुओं को माची पनौरा और रामपुर बरकोनिया पुलिस ने संयुक्त रूप से गुरूवार को सुबह सात बजे घेरा बंदी कर बरामद कर लिया और एक पशु तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया है इन सभी पशुओं को पशु तस्करों ने तस्करी कर बिहार कटान के लिए जा रहे थे।


क्षेत्र में ट्रक पिंक अप से पशुओं को लादकर पशु तस्करी का गोरखधंधा कई सालों से फल फुल रहा है 13 जुलाई 2023 को सुबह पांच बजे रायपुर थाना क्षेत्र के वैनी बाजार में डियुटी पर तैनात सिपाही सन्दीप सिंह को पशु तस्करों ने अपने वाहन से रौद दिया और इलाज के दौरान एक सप्ताह बाद सिपाही कि मौत हो गई। इस घटना के बाद पुलिस पशु तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया तो क्षेत्र में कुछ दिनों के लिए पशु तस्करी बंद हो गया था लेकिन बाद में फिर से पशु तस्करी का गोरखधंधा लुका छुपी का खेल खेलते हुए पशु तस्करों ने शुरू कर दिया पुलिस कि सक्रियता से खौफ खाए पशु तस्करों ने तूं डाल डाल तो हम पात पात कि कहानी को चरितार्थ करते हुए वाहन छोड़कर झुंड के झुड पशु इकट्ठा करके पैदल गांव देहात का रास्ता अपनाते हुए पशु तस्करी शुरू कर दिया। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र को क्षेत्र में जब पशु तस्करी का नया पैटर्न मालूम हुआ तो पुलिस अधीक्षक ने माची पनौरा और रामपुर बरकोनिया पुलिस का संयुक्त टीम बनाकर क्षेत्र में पशु तस्करों को धर दबोचने का निर्देश दिया और पुलिस सफलता प्राप्त किया।

 


पशुओं के बरामदगी कि पुष्टि राम दरश प्रभारी निरीक्षक थाना माची ने किया है लेकिन पशु तस्करों कि गिरफ्तारी कि पुष्टि लिखा पढ़ी के बाद करने कि बात कही है।पशु तस्करी के मामले में निरंजन कुमार, राजकुमार यादव, संतोष गोंड़, जग प्रसाद निवासी करौंदिया थाना रामपुर वरकोनियां, विनोद यादव, श्रवण कुमार भुनेश्वर निवासी रामपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। छबि यादव निवासी रामपुर संतोष कुमार निवासी सोमा फरार हैं। बरामद पशुओं में 63 गाय,22 बैल,34 बछिया,41 बछड़ा कुल संख्या 160 है।

 

Skip to content