युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता मिला शव, घर में मचा कोहराम।
सोनभद्र / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी/ सोन प्रभात
सोनभद्र जनपद के स्थानीय थाना कोन क्षेत्र के ग्राम पंचायत बागेसोती टोला जरहीदामर में युवक ने संदिग्ध परिस्थिति में युवक का शव पेड़ से लटकता मिला | बताते चलें कि मृतक बुद्धिनारायण पुत्र अमेरिका उम्र लगभग 25 वर्ष की शादी दो माह पहले झारखंड राज्य के भवनाथपुर प्रखण्ड के अन्तर्गत हुआ था |
ग्रामीणों के अनुसार बुद्धिनारायण आज सुबह अचानक कहीं चला गया था जिससे घर वालों ने ढूंढकर घर ले आये थे वहीं अचानक फिर से गायब हो गया जिसके क्रम में घर वाले पता करने कोशिश कर रहे थे कि पता चला कि घर के पास ही पेड़ के सहारे फंदा से लटकता मिला युवक का शव । ग्रामीणों की सूचना पाकर पुलिस चौकी बागेसोती की पुलिस टीम मौके पर पहुँचीं व अग्रिम कार्यवाही करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी भेज दिया गया वहीं दूसरी ओर घर वालों का रो रोकर बुरा हाल है|