अबाडी मार्ग पर टेम्पो पल्टी सात घायल , गुरमुरा से साप्ताहिक बाजार कर अबाडी जा रहे थे यात्री।
डाला / सोनभद्र – अनिल कुमार अग्रहरि/ सोन प्रभात
सोनभद्र जनपद के चोपन थाना क्षेत्र के अबाडी मार्ग पर गुरुवार की देर रात्रि एक आटो अनियंत्रित होकर पलट गई, दुर्घटना में सात लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार गुरमुरा से साप्ताहिक बाजार करके सभी टेम्पो सवार अपने घर अबाडी जा रहे थे कुछ दूर पहुचते ही सामने से एक टेम्पो की लाइट दुसरे टेम्पो चालक के आखो मे पडी तो पास देने के लिए किनारे होने लगा तभी टेम्पो अनियंत्रित होकर टेम्पो रोड के किनारे जाकर पलट गई।
टेम्पो पलटने के बाद टेम्पो पर सवार भाजपा गुरमुरा बूथ अध्यक्ष बकक्ल खरवार ने शक्ति केन्द्र प्रभारी कोटा व पूर्व मंडल अध्यक्ष मुकेश जैन व शक्ति केन्द्र प्रभारी गुरमुरा संतोष कुमार बबलू को घटना की समस्त जानकारी दी, घटना की जानकारी मिलते ही सभी घायल 42 वर्षीय राम सूरत पुत्र बसंत,33 वर्षीय सोनकुमारी पत्नी बसंत, 27 वर्षीय भगवंती पत्नी नंदलाल, 16 वर्षीय मोहन पुत्र महेश, 40 वर्षीय सुखवंती पत्नी देवसरन, 13 वर्षीय रामलाल पुत्र देवसरन, 13 वर्षीय संजय पुत्र संतलाल सभी घायल चोपन थाना अन्तर्गत अबाडी गांव के रहने वाले है। घायलों को टेम्पो से चोपन सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत चोपन के चिकित्सक द्वारा बेहतर इलाज के लिए सुखवंती, रामलाल, संजय को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
एंबुलेंस नहीं आ सकी
टेम्पो पलटने के बाद नही काम आ सका डायल 112 व एम्बुलेंस का टोल फ्री नंबर, टेम्पो पलटने के बाद स्थानीय लोगों ने इन दोनो नंबर पर फोन लगाते रहे लेकिन नही लगा तब थक हार कर अपने वरिष्ठ नेताओं को सूचना दिया जिससे सभी घायलों को टेम्पो से चोपन अस्पताल ले जाया सका ।