डाला बाजार में जाम नाली का एसीपी टोल कर्मचारियों ने किया निरीक्षण।
- जल्द समस्या का समाधान करने का दिया आश्वासन।
डाला / सोनभद्र / अनिल अग्रहरि/जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी/ सोन प्रभात
सोनभद्र – ओबरा तहसील अन्तर्गत डाला बाजार अन्तर्गत वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग के सर्विस लेन में बनी नाली जाम हो जाने से पानी जमा होने की समस्या को देखते हुए शुक्रवार की शाम एसीपी टोल कम्पनी के कर्मचारियों ने स्थलीय निरीक्षण करके जल्द ही समस्या का हल करने का आश्वासन लोगो को दिया दिया।
स्थानीय बाजार के सर्विस रोड़ पर एक बार बरसात होने के बाद कई जगहों पर सर्विस लेन में पानी भर जाता है। पानी भरने के बाद बरसात में मच्छर जमा हो जा रहे हैं और लोगो का सर्विस मार्ग से आना जाना दुश्वार हो जाता है। समस्या का निदान करने के लिए एसीपी टोल के रुट मैनेजर सदानंद पाण्डेय, मैकेनिकल इंचार्ज असीम प्रकाश, मेंटिनेंस इंचार्ज राकेश शुक्ला ने पानी जमा होने वाले स्थल का विधिवत निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान दुकानदारों ने व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश जैन के नेतृत्व में पानी जमा होने और नालियो की साफ सफाई आदि समस्त समस्याओं से अवगत कराया। एसीपी टोल व व्यापार मंडल के वार्ता के क्रम में एसीपी सड़क कम्पनी के अधिकारियों ने 24 घंटे के भीतर काम लगाकर समस्या को हल करने का आश्वासन दिया। इस दौरान दुकानदार अमित कुमार, राकेश मोदनवाल, मुन्ना मोदनवाल, विजय कुमार, अश्विन सिंह, संतोष कुमार, अमृत लाल समेत कई लोग मौजूद रहे।