चोपन बैरियर पर वाराणसी शक्तिनगर राज्य मार्ग को अवरूद्ध करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार।
सोनभद्र / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी / सोन प्रभात
सोनभद्र – पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण तथा कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना चोपन पुलिस द्वारा दिनांक 09.07.2024 को समय करीब 20.00 बजे रात्रि में चोपन बैरियर पर थाना जुगैल क्षेत्र के रहने वाले कुछ व्यक्तियों द्वारा पुरानी रंजिश पारिवारिक विवाद को लेकर वाराणसी शक्तिनगर राजमार्ग पर बैठकर व लेटकर राज्य मार्ग को अवरूद्ध कर दिया गया था जिससे छोटे बड़े वाहनों का आवागमन बन्द हो गया तथा लगभग 35 से 40 मिनट तक वाराणसी शक्तिनगर राज्य मार्ग को अवरूद्ध रखा गया।
जिसके सम्बन्ध में थाना चोपन में दिनांक 10.07.2024 को मु0अ0सं0 132/2024 धारा 126 (2)/189(2) भारतीय न्याय संहिता- 2023 बनाम सुनील कन्नौजिया आदि 07 नफर व कुछ अन्य व्यक्ति नाम पता अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत किया गया। जिसके क्रम में गुरुवार को समय करीब 11.20 बजे प्रातः अभियुक्त गण सुनील कन्नौजिया पुत्र बृजमोहन कन्नौजिया व बृजमोहन कन्नौजिया पुत्र स्व० त्रिभुवन कन्नौजिया निवासीगण ग्राम घटिहटा थाना जुगैल जनपद सोनभद्र को सीएचसी चोपन के पास से गिरफ्तार किया गया। विधिक कार्यवाही कर अभियुक्त गण को माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है। वहीं प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया ने बताया कि भविष्य में यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा इस प्रकार का कृत्य किया जायेगा तो उसके विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर कठोरतम विधिक कार्यवाही की जायेगी|
गिरफ्तार करने वाली टीम में विजय कुमार चौरसिया प्रभारी निरीक्षक ,व0उ0नि0 ओमप्रकाश नारायण सिंह, हे0का0 अनीस अहमद ,म0हे0का0 रौनक तारा थाना चोपन सामिल रहे |