जुगैल हत्याकाण्ड का पुलिस ने किया खुलासा, हत्या मे शामिल पति पत्नी को किया गिरफ्तार।
सोनभद्र / संवाददाता- संजय सिंह / सोन प्रभात
बीते गुरूवार को जुगैल थाना क्षेत्र के पचपेड़िया में सनद नायक नामक युवक की हत्या का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया युवक की हत्या में शामिल पति पत्नी को गिरफ्तार करते हुए आलाकत्ल कुल्हाड़ी भी बरामद कर लिया| पुलिस अधीक्षक के आदेश तथा अपर पुलिस अधीक्षक (मु(0) के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी ओबरा के कुशल पर्यवेक्षण में तथा वर्तमान समय में चल रहे अभियान के अनुपालन के क्रम में थाना जुगैल पर पंजीकृत मु0अ0सं0 62/2024 धारा 103(1), 238, 61(2) बी.एन.एस. थाना जुगैल जनपद सोनभद्र में वांछित अभियुक्त ईश्वर प्रसाद खरवारं पुत्र बुल्लू खरवार निवासी ग्राम जुगैल टोला पचपेडिया थाना जुगैल जनपद सोनभद्र उम्र 22 वर्ष को गुरुवार समय 16.00 बजे मुखबीर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्ता सरस्वती पत्नी ईश्वर प्रसाद खरवार निवासी जुगैल टोला पचपेडिया थाना जुगैल जनपद सोनभद्र 22 वर्ष को शुक्रवार समय 05.40 बजे मुखबीर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्त ईश्वर प्रसाद खरवार के निशान देही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल 01 अदद कुल्हाडी भी बरामद किया गया जिसके बाद दोनों। अभियुक्तगणो को मा० न्यायालय भेज दिया गया | गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक जुगैल देवीवर शुक्ला , उ0नि0 सूर्यभान उ0नि0 बृजराज यादव हे0का0 शिवबहादुर खान थाना ,हे0का0 राधेमोहन कुशवाहा ,का0 नागेन्द्र सिंह यादव ,का0 गिरजेश राजपूत थाना ,म0का0 प्रिया पाठक थाना म0का0 अंनली सरोज म0का0 अनिता थाना जुगैल सामिल रहे|