सोनभद्र, सोनप्रभात, वेदव्यास सिंह मौर्य
सोनभद्र जिले के माची थाना क्षेत्र के चौरा गांव में शुक्रवार को शाम चार बजे नयन दह नदी पर बने रपटा को पार करते समय पानी के तेज बहाव के कारण एक किशोर पानी के बहाव में बह गया स्थानीय लोगों ने देखा और शोर किया तो लोग इकट्ठा हुए और सूचना मिलते घटना स्थल पर पहुंचे अमृत लाल यादव ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों के मदद से किशोर को नदी में खोजबीन शुरू किया दो घंटे बाद देर शाम को नयन दह नदी में किशोर का शव मिला किशोर कि पहचान बलबीर खरवार 14 वर्ष पुत्र मालिक खरवार निवासी चौरा के रूप में हुआ।
शनिवार को सुबह माची पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव कि पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।