दुर्भाग्य – जानलेवा साबित हो रहा खराब तेलगूडवा ,कोन , विंढमगंज मार्ग।
- जनता के टैक्स का करोड़ बहाकर भी कार्यदाई संस्था सड़क निर्माण सही से नहीं करा सकी।
दुद्धी / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोनभद्र
, सोनभद्र जनपद अन्तर्गत एक तरफ सरकार राज्य में सड़कों का जाल बिछा रही है वहीं दूसरी तरफ दो राज्यों को जोड़ने वाली तेलगूडवा- कोन – विंढमगंज मार्ग पर हुए बड़े बड़े गड्ढे जानलेवा साबित हो रहे हैं।खराब सड़क के चलते शनिवार को एक मारुति वैन पलट गई संयोग अच्छा रहा की कोई अनहोनी नहीं हुई।
झारखंड सीमा को जोड़ने वाले उक्त मार्ग से हमेशा छोटे-बड़े वाहनों का यातायात होता रहता है।यह सड़क इस समय गड्ढों में तब्दील होकर काफी खतरनाक बन चुकी है। सड़कों पर बने गड्ढों में राहगीर गिरकर जख्मी भी हो रहे हैं। बताया गया कि शनिवार दोपहर बाद मारुति वैन में सवार कुछ लोग रामगढ़ से ओबरा जा रहे थे नौटोलिया के समीप पहुंचते ही सामने से आ रही तेज रफ़्तार वाहन को साइड देने के चक्कर में मारूति वैन चालक ने जैसे ही गाड़ी बाईं ओर घुमाई तभी खस्ताहाल सड़क के कारण वैन अनियंत्रित होकर पलटनी खाते हुए पेड़ में जा टकराई।
संयोग अच्छा रहा कि दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है चालक समेत अन्य लोग बाल-बाल बच गए।चालक ने बताया कि सड़क पर हुए गड्ढों से बचकर निकलने के चक्कर में सामने से आ रही तेज रफ़्तार वाहन में टकराव न हो इसके लिए अपने वाहन को बाईं ओर काटा जंहा वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। लोगों का कहना है की बाइक से यात्रा करने वाले कीचड़ से सराबोर हो जाते हैं सड़क पर हुए गड्ढों में पानी भर जाने से गड्ढों की गहराई का अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है जिसके कारण लोग गिरकर चोटिल भी हो रहे हैं।