रिपोर्ट/बाबू लाल शर्मा (म्योरपुर/ सोनभद्र)।
म्योरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत के विषधरवा छांगुर मोड़ पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार की देर रात्रि बारात से नाधिरा घर लौट रहे बाइक सवार की बाइक गाय की बछिया से टकरा गई जिसके बाद ट्रेलर ने धक्का मार दिया। जिससे 25 वर्षीय कृष्णा पुत्र रामजी चौबे,विनोद कुमार उम्र(22) वर्ष पुत्र जय सिंह,नन्हकू उम्र(21)पुत्र हरिकिशन बुरी तरह घायल हो गए।जिसकी सूचना ग्रामीणों और पेट्रोल पंप कर्मियों द्वारा पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंचे एस आई राजेश कुमार ने घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी म्योरपुर भेजवाया जहा चिकित्सकों द्वारा कृष्ण कुमार को देखते ही मृत घोषित कर दिया गया। जबकि अन्य दो लोगो का इलाज किया जा रहा है। एस आई राजेश कुमार ने बताया कि तीनों बारात से म्योरपुर की ओर से नधिरा अपने गांव वापस लौट रहे थे की ट्रेलर ने धक्का मार दिया।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।