बिजली के पोल में टकराने से बाइक सवार एक किशोर की मृत्यु एक गम्भीर।
सोनभद्र/ सोनप्रभात/ वेदव्यास सिंह मौर्य
सोनभद्र जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के सर ईगढ़ के सेमरवाटांड़ रोड पर बिजली के पोल में बाइक टकराने से एक किशोर की मृत्यु हो गई है। बता दें कि रिषभ 16 वर्ष पुत्र राजेश मौर्य निवासी रायपुर किसी काम से सर ईगढ़ गया हुआ था।
शाम लगभग पांच बजे लौटते समय बाइक अनियंत्रित होकर सेमरवाटांड़ मेन रोड पर बिजली पोल से टकरा गई जिससे रिषभ को गम्भीर चोटें आ गई। साथ में बैठे एक व्यक्ति भी गम्भीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में डायल 112 के जवान सीएचसी वैनी ले गए जहां डाक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही रिषभ की मौत हो गई।एक अन्य गम्भीर रूप से घायल का ईलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।जिसकी स्थिति गम्भीर है।
इसका मुख्य कारण यह है कि रायपुर थाना क्षेत्र में बगैर लाइसेंस किशोर बाइक हाई स्पीड में चलाते हैं। यही नहीं बाइक पर तीन से पांच तक बैठाकर चलते हैं।न हेलमेट लगाते हैं नहीं नियम कानून की परवाह है। यहीं हाल टैम्पो मैजिक चालकों का है। जब तक पुलिस प्रशासन सख्त से सख्त कार्रवाई नहीं करेगी तब तक दुर्घटनाएं होती रहेंगी।