छात्रा को छेड़ने के मामले में दो पक्षों में हुई मारपीट, तीन घायल।
डाला / सोनभद्र – अनिल कुमार अग्रहरि/ सोन प्रभात
डाला सोनभद्र- स्थानीय डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत सेवा सदन मोड़ के पास नगर के वार्ड नंबर नौ की छात्रा के साथ हुई अभद्र टिप्पणी व छेड़खानी को लेकर दो पक्षों में झडप के साथ मारपीट में तीन युवक घायल हो गए। एनसीआर हुआ दर्ज, जांच में जुटी पुलिस।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार बीते रात आठ लगभग साढ़े आठ बजे डाला पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत सेवा सदन मोड़ के पास शाहिल सिंह कुछ साथियों के खड़ा था, उसी दौरान आरोपी पक्ष के कुछ वहां पहुंच कर छात्रा के साथ हुआ अभद्र टिप्पणी व छेड़खानी को लेकर दो पक्षों में झडप के साथ मारपीट हो गई। जिसमें विकास जायसवाल व दूसरे पक्ष से साहील और जावेद घायल हो गए। जिनके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची डाला पुलिस व आसपास के लोगों ने घायल युवक साहिल को डाला निजी क्लीनिक पर भर्ती करवाया , जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के उपरांत घायल को चोपन अस्पताल भेजवा दिया। जिसके उपरांत दोनों पक्षों ने लिखित तहरीर दिया है।
सूत्रों की मानें तो नई बस्ती निवासी एक छात्रा ने डाला चौकी में तहरीर देकर बताया कि मुझे आए दिन स्कूल व मार्केट जाते समय जावेद पुत्र स्व रफीक, साहील, कुनाल पुत्र यशवंत सिंह व अन्य तीन चार साथीयों द्वारा रास्तें में भद्दे भद्दे कमेंट और छेड़खानी करते हैं, जिसको लेकर मेरे भाई व पिता ने आरोपीयों समझाया था लेकिन पुनः शनिवार की सायं सात बजे मै बाजार से घर आ रही थी तो रास्ते में मेरा हाथ पकड़ कर छेड़खानी करने लगे तभी शोर मचाते हुए घर भागकर आ गई। उसके बाद पुनः आरोपी मेरे घर पर दस लोगों के साथ आकर गाली गलौज करके धमकी देने लगे।जिसको लेकर दोनो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है। वहीं तहरीर देने के बाद छात्रा ने सुरक्षा हेतु शनिवार की रात्रि 1090 पर गुहार लगाई।
इस संबंध में डाला चौकी इंचार्ज शिव कुमार सिंह ने बताया कि शाहिल सिंह पुत्र सरवन कुमार सिंह निवासी डाला चढ़ाई के तहरीर के आधार पर आरोपी विकास , पंकज , अभिनव, अनुराग, के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत एनसीआर दर्ज करते हुए जांच की कार्रवाई जा रही है।