सराहनीय – गरीबों का कच्चा आशियाना बचाने को रेड क्रॉस सोसाइटी आया आगे।
- 35 गरीबों को वर्षा में कच्चा मकान बचाने को डॉक्टर हर्षवर्धन ने बांटे प्लास्टिक का त्रिपाल।
दुद्धी / सोनभद्र – जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र ब्लॉक अन्तर्गत रविवार को गणेश दत्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ( आईआईटी ) ग्राम मल्देवा दुद्धी सोनभद्र में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वाधान में आयोजित जनपद सोनभद्र के सचिव डॉक्टर सुमन कुमार के दिशा निर्देश पर डॉक्टर हर्षवर्धन प्रजापति के सानिध्य में स्थानीय ग्राम प्रधान प्रतिनिधि निरंजन जायसवाल व पिपरडीह ग्राम प्रधान आदि जनप्रतिनिधियो द्वारा 35 गरीब कच्चे मकानधारी लाभार्थियों को वर्षा का मौसम के मद्देनजर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा वर्षा रोधक प्लास्टिक के त्रिपाल का वितरण किया गया ।
सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका रखने वाले डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा की गरीबों का पानी से कच्चा आशियाना गिरना नहीं चाहिए । अन्य संस्थाओं को भी रोटी कपड़ा, दवा आदि आवश्यक वस्तुओं का दान आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के गरीब गुर्गे आदिवासी गिरीवासियों को कर पुण्य का भागीदार बनना चाहिए । उक्त कार्य की प्रबुद्धजनों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा किया है । इस मौके पर मल्देवा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री निरंजन जायसवाल ,प्रभाकर प्रजापति, शिवशंकर प्रसाद , सुरेन्द्र सिंह इत्यादी लोग उपस्थित रहें।