ब्यूरो चीफ:- उपमा गुप्ता/ सोन प्रभात

जौनपुर, लायंस क्लब जौनपुर सूरज द्वारा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम चरण में 20 छायादार पौधे लगाए गए । जिसमे से 5 पौधे ट्री गार्ड सहित सार्वजनिक स्थल विशेषरपुर चौराहे के आस पास एवम अन्य पौधे अलग अलग सुरक्षित स्थान पर लगाए गए है।


इस अवसर पर अध्यक्ष लायन विकास साहू ने सभी सदस्यों से सदस्यों से आह्ववाहन किया कि ऐसे सार्वजनिक स्थल चिन्हित किए जाए जहां वृक्ष वातावरण के साथ नागरिकों को छाया भी दे। वहां अगले चरण में ट्री गार्ड के साथ वृक्षारोपण किया जाएगा जिससे पौधे सुरक्षित रहे।


 

लायन क्लब “सूरज” के अध्यक्ष लायन विकास साहू ने कहा कि “वृक्षारोपण अभियान कई पर्यावरणीय मुद्दों जैसे वनों की कटाई, मिट्टी का कटाव, अर्ध-शुष्क क्षेत्रों में मरुस्थलीकरण , ग्लोबल वार्मिंग से निपटता है और इस प्रकार पर्यावरण की सुंदरता और संतुलन को बढ़ाता है। पेड़ हानिकारक गैसों को अवशोषित करते हैं और ऑक्सीजन छोड़ते हैं जिसके परिणामस्वरूप ऑक्सीजन की आपूर्ति में वृद्धि होती है।”

इस कार्यक्रम के आयोजक लायन ललित कुशवाहा ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर लायन रेखा मौर्य , त्रिपुंड भास्कर मौर्य , संतोष साहू बच्चा , अमित साहू , नंद लाल यादव , डॉक्टर अरुण चतुर्वेदी , विनोद शर्मा , राजेंद्र खत्री आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Skip to content