आज भी लगा रेणुकूट मे भीषण जाम, झेलने को मजबूर लोग, जाम और उमस से स्कूल के बच्चे हुए परेशान।
सोनभद्र/ सोन प्रभात / उपमा गुप्ता
रेणुकूट में स्थानीय नगर और पिपरी, मुर्धवा इलाको में जाम की समस्या गंभीर होती जा रही है। इस मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन इतना बढ़ गया है आए दिन प्रतिदिन भीषण दुर्घटना हो रही है।
हाथीनाला से शक्तिनगर तक टू लेन होने की वजह से बड़े-बड़े वाहनों के कारण यहाँ की सड़कों के साथ-साथ लोगों को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है । वाराणसी से हाथीनाला तक फोरलेन बन गया है। परंतु उसके बाद शक्तिनगर तक टू लेन होने की वजह से आए दिन जाम से जूझना पड़ता है। कई बार तो दुर्घटना होने की वजह से 8 -10घंटे तक लोग इस जाम से जुझते रहते हैं।
रेनुकूट में भारी वाहनों में ओवरलोडिंग के कारण भी परेशानी और भी बढ़ गई है। ओवरलोडिंग से आए दिन सड़के खराब होती जा रही हैं। जिससे यातायात व्यवस्था पर इसका सीधा प्रभाव पड़ रहा है। कई स्थानों पर सड़कें सकरी हो गई हैं, तो कई जगह सड़क में गड्ढे भी है। जो जाम की समस्या को और बढ़ा दे रहे हैं।
रेनुकूट के लोगों ने बताया कि रोजाना उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी समय लग जा रहा है। इसके अलावा आपातकालीन सेवाओं एम्बुलेंस को भी जाम के कारण समय पर पहुंचने में दिक्कत होती है। कुछ वर्ष पूर्व तो इसी जाम के कारण एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी। जिसके बाद नगर में यातायात पुलिस की तैनाती भी कर दी गई है। परंतु स्थिति सुधरने की बजाय बिगड़ती ही जा रही है।