सोनभद्र कलेक्ट्रेट में ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में उमड़ा शिक्षक-शिक्षिकाओं का हुजूम।
Sonbhadra संवाददाता:- Sanjay Singh / Sonprabhat
सोनभद्र, ऑनलाइन अटेंडेंस के विरोध में आज कलेक्ट्रेट परिसर में सैंकड़ों शिक्षक और शिक्षिकाओं ने हुंकार भरी और अव्यवहारिक आदेश के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपा।
बिना धरातल पर उतरे, बिना किसी विचार के, बिना किसी सुविधा के तानाशाही आदेश देने वाले अधिकारियों को कड़ा संदेश देते हुए शिक्षक नेताओं ने कहा कि ऐसे आदेशों से शिक्षक समुदाय और समाज में आक्रोश भरा है। जो इस हुजूम को देख कर सहज ही समझ आता है। शिक्षक समुदाय की प्रतिष्ठा और मान सम्मान पर इस प्रकार का आघात करना सरकार को भारी पड़ने वाला है।
शिक्षक ऑनलाइन अटेंडेंस के विरोध में नही है पर उनकी जायज़ मांगे और वास्तविक समस्या का निराकरण किये बिना ऐसे आदेशों को लागू करना किसी भी दशा में उचित नही है।
शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक संयुक्त मोर्चा ने एक स्वर में ऐसे आदेश को सिरे से खारिज करते हुए तत्काल इसे निरस्त करने की मांग की है। अन्यथा शिक्षक सड़कों पर अंदोलन करने को मजबूर होगा। आगे की रणनीति बना कर जल्द ही विरोध का स्वर तेज़ किया जाएगा।
इस मौके पर समस्त संघों के पदाधिकारी और हजारों शिक्षक भाई और शिक्षिका बहने उपस्थित थी