ट्रक से टकराकर पिकअप सवार दो व्यक्ति हुए घायल।
डाला / सोनभद्र / अनिल अग्रहरि/ सोन प्रभात
डाला सोनभद्र- स्थानीय डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के आज मंगलवार सुबह डाला चढ़ाई पर डिवाइडर कटींग के पास तेलगुडवा के तरफ से आ रही ट्रक में पिछे आ रही पिकअप ने ट्रक में साइड से मारी टक्कर, दो हुए घायल।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार लगभग साढ़े ग्यारह बजे डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के डाला चढ़ाई डिवाइडर कटींग के पास तेलगुडवा के तरफ से आ रही ट्रक कटींग से ट्रक को मोड़ कर दुसरे साइड जाते समय पिछे आ रही पिकअप ने ट्रक में साइड से टक्कर मार दिया जिसमें पिकअप चालक संजय गुप्ता उम्र लगभग 27 वर्ष पुत्र बाबू लाल निवासी अनपरा व प्रदीप चौधरी उम्र लगभग 40 वर्ष पुत्र अज्ञात निवासी हाल पता रेणुकूट में रहकर कार्य कर रहे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं चोपन रेलवे स्टाफ बताया जा रहा है।
जिसके उपरांत सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डाला चौकी इंचार्ज शिव कुमार सिंह व अन्य थाने की पीआरबी द्वारा स्थानीय लोगों के मदद से आटों से चोपन अस्पताल भेजवाया गया। जहा चौकी इंचार्ज द्वारा दोनों वाहनों को सडक के किनारे करवाते हुए आवागमन बहाल करवाया गया।