रिपोर्ट/बाबू लाल शर्मा (म्योरपुर/सोनभद्र)

म्योरपुर स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गावों से बुधवार को शांति भंग में म्योरपुर पुलिस ने चालान कर दिया।प्रभानी निरीक्षक ने बताया की कुल 07 नफर अभियुक्तगण 1.मोहन यादव पुत्र स्व0 ठेघू यादव उम्र करीब 59 वर्ष, 2.बोधी यादव पुत्र स्व0 ठेंघू यादव उम्र करीब 55 वर्ष 3.लखन यादव पुत्र स्व0 ठेंघू यादव उम्र 51 वर्ष निवासीगण ग्राम खोखरी महुआ आरंगपानी थाना म्योरपुर, जनपद सोनभद्र 4. मनीष कुमार पुत्र विष्णु प्रसाद उम्र करीब 24 वर्ष निवासी ग्राम किरबिल, थाना म्योरपुर, जनपद सोनभद्र 5. विकास कुमार गौड़ पुत्र देवनारायण गौड़ उम्र करीब 25 वर्ष निवासी कुदरी थाना म्योरपुर जनपद सोनभद्र 6. राजकुमार पुत्र स्व0 भगवान उम्र करीब 54 वर्ष निवासी बराईडाड़ थाना म्योरपुर जनपद सोनभद्र 7.मनोज यादव पुत्र स्व0 उदित उम्र करीब 54 वर्ष निवासी बराईडाड़ थाना म्योरपुर जनपद सोनभद्र को शांति व्यवस्था भंग करने के जुर्म में भिन्न भिन्न स्थानो से गिरफ्तार कर अंतर्गत धारा 170,126,135 BNSS मे मा0 न्यायालय दुद्धी सोनभद्र चालान किया गया ।

Skip to content