युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्त के बाहर, नारेबाजी…
सोनभद्र / संवाददाता–संजय सिंह/ सोन प्रभात
घटना चुर्क चौकी क्षेत्र अंतर्गत सिलथरी गांव की है. यहां एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी अभी गिरफ्त के बाहर हैं. घरवालों ने तथा ग्रामीण गांव में घटना स्थल पर पहुंच कर हंगामा किया तथा पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं.चुर्क चौकी क्षेत्र अंतर्गत सिलथरी गांव में एक युवक की आज रात को बेरहमी से हत्या कर दी गई. यहां नहर में घर से महज सौ मीटर दूर युवक की लाश मिली थी. मृतक के पिता ने इमाम शाह तथा उसके पुत्रो के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है.
ग्रामीणो ने घटना स्थल पर ही जमकर नारेबाजी की. साथ ही आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने के मांग भी की.तथा वहीं ग्रामीणो ने चौकी प्रभारी को तत्काल बर्खास्त करने एवं अपराधी का घर गिराने की मांग कर रहें थे।
जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक कालु सिंह व क्षेत्राधिकारी चारु द्रिवेदी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाकर शांत कराया. साथ ही सीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन करके जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का विश्वास दिलाया.तथा वही ग्रामीणो के अपराधी के घर गिराने की मांग पर उपजिलाधिकारी सदर को मौके पर बुलाया गया उपजिलाधिकारी ने मौके पर लेखपाल व कानुनगो को मौके पर ही अपराधी की मकान बने जमीन की नापी करने के लिए ग्रामीणो के सामने कहा एवं ग्रामीणो को आश्वस्त किया कि ऐसा अपराधी किसी भी सुरत में नहीं बचेगा अपर पुलिस अधीक्षक कालु सिंह के चौकी प्रभारी के निलंबन एवं उपजिलाधिकारी के घर गिराने के आश्वासन पर ग्रामीणों एवं घर के सदस्यों ने शव को पोस्टमार्टम करने के लिए जिला अस्पताल लोढ़ी जाने दिया तत्पश्चात थाना प्रभारी राबर्ट्सगंज सतेन्द्र राय ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लोढ़ी भेजा