Sonebhadra :  वकील अहमद शिक्षा मित्र प्राथमिक विद्यालय पर्वतवा /जरहा म्योरपुर मे शिक्षा मित्र पद पर कार्यरत थे। आज सुबह उनके देहांत की सूचना जैसे मिली तो प्राथमिक शिक्षक संघ म्योरपुर के ब्लाक अध्यक्ष पवन शुक्लेश उनके घर खम्हरिया पहुँचे और इस दु:ख की घड़ी में कहा कि “ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा भगवान उनके परिवार को इस असीम दु:ख को सहने की हिम्मत दे।

फाइल फोटो : वकील अहमद

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष योगेश पांडेय जी ने अपने भेजे संदेश मे है कहा कि “यह खबर वास्तव में चौंकाने वाली है वकील अहमद की मृत्यु से हम सभी स्तब्ध हैं। वकील अहमद जी की आत्मा को भगवान शांति दे। हमारी प्रार्थनाएं उनके साथ हैं।”

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार गुप्ता जी ने कहा कि “अयंत दुःख भरी घड़ी में हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को स्वर्ग प्रदान करे।ओम शांति।”

शिक्षामित्र संघ के ब्लॉक अध्यक्ष हीरामणि विश्वकर्मा जी ने कहा कि “जख्म तो वक्त से साथ भर ही जायेंगे, लेकिन आप की याद बहुत आयेगी। ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे।”

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ म्योरपुर की पूरी कार्यकारिणी दु:ख की इस घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़ी है तथा जो भी सहयोग की आवश्यकता होगी सहयोग करेगी। आज सुबह जैसे ही उनके देवांगन होने का समाचार प्राप्त हुआ हम सभी शिक्षक साथी हीरामणी विश्वकर्मा, विनोद कुमार बैस, छोटेलाल साहु, राकेश दूबे, मुरलीधर पाण्डेय, मनीषा मैम, बिहारी लाल और अन्य शिक्षकगण उनके घर पर उनके परिवार को सांत्वना देने के लिए खमरिया पहुंचे।

Skip to content