जनप्रिय विद्युत अधिकारी अजीत सिंह बघेल के स्थानांतरण समाचार से जिले के उपभोग्ता गण मर्माहत।
विंध्य नगर / सिंगरौली / सुरेश गुप्त ग्वालियरी/ सोन प्रभात
जैसे ही कार्यपालन अभियंता अजीत सिंह बघेल के डिंडोरी में स्थानांतरण की सूचना आम नागरिकों को प्राप्त हुई, सर्वत्र निराशा सी छा गई, चौबीसों घंटे समस्या का समाधान, शीघ्र निस्तारण और विभाग की समुचित मॉनिटरिंग करने वाला अधिकारी मिलना मुश्किल है, यह कहना है नगर वासियों का!! रात के बारह बजे भी आप को समस्या बताइए और आधे घंटे में समस्या का निवारण, शायद अब ऐसा अधिकारी अब दोबारा मिले यही सोचकर आम जनता दुखी है!! बताते चले श्री बघेल जी लगभग तीन वर्ष से संभाग बैधन में कार्य पालन अभियंता के रूप में कार्य रत थे, अपने सेवा काल में आपने आम जन मानस से सीधा संपर्क स्थापित किया था , आपसे अपनी समस्याओं के समाधान हेतु कभी भी कही भी मिला जा सकता था, आप हर वार्ड के ग्रुप से जुड़कर सोशल मीडिया से जुड़े हुए थे , कोई भी आम नागरिक अपनी समस्याओं की सूचना देकर समाधान पा सकता था!! शहर वासियों ने एक सुर में शासन से आपका स्थानांतरण रोकने का निवेदन किया है!! श्री बघेल ने स्थानांतरण को एक नियमित प्रक्रिया बताया है और सहयोग के लिए अधीनस्थ सहयोगियों एवं आम रहवासियों कोसहयोग प्रदान करने हेतु आभार व्यक्त किया है!!