• तहसील दुद्धी पहुंच राजस्व विभाग के कर्मचारियों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश। 

दुद्धी / सोनभद्र – जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत आयुक्त विंध्याचल मंडल मिर्जापुर मुथ्थु कुमार स्वामी बी द्वारा रेणुकूट वन रेंज अंतर्गत वन विभाग द्वारा आयोजित ग्राम बेल्हथ्थी में बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम ” एक पेड़ मां के नाम ” कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए पौधा रोपण किया और ग्रामीणों से संवाद कर जन समस्याओं से सुदूर ग्रामीण आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के लोगों से संवेदना पूर्वक जनकल्याणकारी योजनाओं की पड़ताल की ।

कई प्रश्न का उत्तर समूह की महिलाओं एवं आदिवासियों ने बेबाकी से रखा। कार्यक्रम उपरांत नगर पंचायत चेयरमैन /पर्यावरण चिंतक कमलेश मोहन , भाजपा जिला मंत्री दिलीप कुमार पांडेय ,नगर पंचायत स्वच्छता अभियान के ब्रांड एंबेसडर जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी आदि द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर अपने विचार रखते हुए सेंचुरियन जोन बनाएं जाने का पहल मुख्यमंत्री से कराए जाने की पुरजोर कोशिश पंडित दीनदयाल उपाध्याय विचार मंच द्वारा रखे जाने , ग्लोबल वार्मिंग , असमय वर्षा, भीषण बाढ़ , सूखा व अकाल आदि का कारण मनुष्य को दर्शाया गया। जिस पर जनता को जन जागरूक किया गया । पर्यावरण सरंक्षण के शानदार कार्यक्रम का संयोजन एसडीओ रेणुकूट वन प्रभाग उषा कुमारी , राघवेंद्र सिंह वन क्षेत्राधिकारी , वन दरोगा शैलेंद्र कुमार , बिहारी पांडेय , छोटे लाल , रामफल , फूलचंद यादव गुलाब , सोमारू प्रसाद, व फूलचंद सहित वन विभाग कर्मचारी द्वारा किया गया। समूह की महिलाओं आदिवासी ग्रामवासी सैकड़ो जनता उत्साह से कार्यक्रम में उपस्थित रहे । तत्पश्चात तहसील दुद्धी परिसर स्थित सभागार में पहुंच । राजस्व विभाग के कर्मचारियों नव नियुक्त लेखपालो, राजस्व निरीक्षको , नायब तहसीलदार , तहसीलदार , एसडीएम आदि को संबोधित करते हुए राजस्व कार्यो में गुणवत्ता पूर्वक सुधार करने एवम राजस्व विभाग से संबंधित कार्यों की जनसुनवाई कर समस्या का समीक्षा करते हुए पूर्ण रूप से निस्तारण करने का निर्देश दिया।

Skip to content