बीओबी म्योरपुर शाखा में मनाया गया 117वाँ स्थापना दिवस।
रिपोर्ट/बाबू लाल शर्मा (म्योरपुर/सोनभद्र)
म्योरपुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में बुधवार को बैंक का 117वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। सुबह ब्रांच मैनेजर ने बैंक कर्मियों के साथ केक काटा। इसके बाद म्योरपुर शाखा प्रबंधक के नेतृत्व में प्राथमिक विद्यालय म्योरपुर में छात्र छात्राओं को स्कूल बैग, वितरित किए गए। वरिष्ठ शाखा प्रबंधक अमित तिवारी ने कहा की यह केवल बैंक की उपलब्धियों का उत्सव नहीं, बल्कि ग्राहकों के स्नेह और विश्वास का उत्सव है। भारत के सबसे बड़े बैंकों में से एक होने के नाते यह हमारा निरंतर प्रयास है कि ग्राहकों को अत्याधुनिक बैंकिंग सेवाएं प्रदान की जाएं। उनके जीवन को समृद्ध बनाएं।
ऑपरेशन हेड अभिषेक कुमार ने कहा कि आज इस यात्रा का हमसफर बनने के लिए हम आप सब को धन्यवाद देते हैं। क्योंकि यह सब आप के कारण ही संभव हो पाया है। अंत में शाखा प्रबंधक दीपक कुमार ने कहा कि ग्राहकों की समस्याओं का निदान करना ही मुख्य लक्ष्य है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बैंक का आभार जताया। इस दौरान हेड कैसियर शम्भू कुमार,रफीक अहमद,(बीसी )मनोज कुमार (बीसी ) अहमद राजा,नसीम अहमद, सफदर अब्बास, मुर्शिद आलम, आशीष गुप्ता, महेश जायसवाल, राजेंद्र कुमार (राजू ) तथा बैंक ग्राहक मौजूद रहे |