- वृहद पौध रोपण कार्यक्रम के तहत किया पौध रोपण।
रिपोर्ट/बाबू लाल शर्मा (म्योरपुर/सोनभद्र)
म्योरपुर स्थानीय कस्बा स्थित अमृत सरोवर पर शनिवार को खंड विकास अधिकारी हेमंत कुमार सिंह,सहायक विकास अधिकारी अजय सिंह व ग्राम प्रधान म्योरपुर संगीता जयसवाल ने संयुक्त रूप से पौध रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।खंड विकास अधिकारी ने कहा की एक पेड़ सौ पुत्र के समान होता है इसलिए पौधो का देखभाल हमे अपने पुत्रो के समान करना चाहिए जब ये बड़े हो जाते है तो हमे फल के साथ साथ शुद्ध हवा भी देते है। एडीओ पंचायत अजय सिंह ने कहा की कोरोना काल में जब ऑक्सीजन की कमी से मौत हो रही थी तभी हमे समझ लेना चाहिए की पर्यावरण संतुलन कितना जरूरी है इसलिए हमे पौधो का रोपण के साथ साथ संरक्षण जरूर करना चाहिए। वही ग्राम प्रधान संगीता जयसवाल ने सभी से अपील करते हुए कहा की अधिक से अधिक मात्रा में पौध रोपण करे जिससे की पर्यावरण संतुलन बना रहे और हमे पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन मिलता रहे।
इस दौरान अतरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा चंदन सिंह,ग्राम विकास अधिकारी अखिलेश दुबे,रोजगार सेवक भूपेंद्र गुप्ता,पंचायत सहायक आयुषी जैसवाल,गणेश जयसवाल समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।