रेणुकूट / उपमा गुप्ता / सोन प्रभात
आज रेनुकूट के महर्षि दयानंद सरस्वती इंटर कॉलेज रेणुकूट, सोनभद्र के प्रांगण मे पतंजलि परिवार रेणुकूट के योग साधको द्वारा गुरु पूर्णिमा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया ।सर्वप्रथम यज्ञ हवन के पश्चात अपने गुरु स्वामी रामदेव जी महाराज के चरणों में लोगों ने मत्था टेका व पुष्प अर्पित किया।
आयोजन की अध्यक्षता जिला मुख्य संरक्षक बाबू जी श्री साधु सिंह ने किया। संचालन श्री राज नारायण योगी ने किया। सभी ने गुरु के महिमा पर सभी प्रकाश डाला । जिला महामंत्री पतंजलि सोनभद्र विनोद कुमार शर्मा जी ने कहा कि ” गुरु वह है जो जगा दे,खोए हुए को मिला दें,आत्म परिचय करा दे,अंत में अपने जैसा बना दे। गुरु मार्गदर्शक है चलना तो स्वयं पड़ेगा।”
बहन सावित्री, बलिराम व विनोद कुमार शर्मा ने गुरु भजन से लोगों को खुश कर दिया।अंत में श्री राम नारायण ने शांति पाठ करा कर कार्यक्रम का समापन कराया गया।
इस अवसर पर विनोद , बलिराम, महेंद्र,रामनारायण, मनोज, विजय, मिथिलेश , संतोष, ,शशि भूषण ठाकुर , रमेश सिंह , शास्त्रीजी बहनों में सावित्री ,शालिनी आदि लोग उपस्थित थी।